वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी को दिल्ली रोड स्थित अनुपम स्वीट्स के सामने एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अनीस सिद्दीकी को मेडी ग्राम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष व लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने फोन पर अनीस सिद्दीकी से हाल जाना उसके बाद मेडी ग्राम अस्पताल के मालिक और सहारनपुर के महापौर डाक्टर अजय से भी फोन पर बात की जिस पर डाक्टर अजय ने पूरी मदद के साथ इलाज का भरोसा दिया। वहीं सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के चेयरमैन जावेद साबरी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एम. आजाद अंसारी और शहर के कई पत्रकार अस्पताल पहुंचे और उनकी स्थिति की जानकारी ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनास्थल से कार को अपने कब्जे में ले लिया है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के चेयरमैन जावेद साबरी ने डॉक्टर अजय सिंह, जो नगर निगम के महापौर भी हैं, का धन्यवाद किया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अनीस सिद्दीकी का इलाज तुरंत शुरू करवाया। जावेद साबरी ने उम्मीद जताई कि अनीस सिद्दीकी जल्द स्वास्थ्य लाभ कर घर लौटेंगे।