Trending

…….तो राजेश श्रीनेत होंगे दैनिक अखबार अमृत विचार के समूह सम्पादक

हिंदुस्तान से इस्‍तीफा देने के बाद वे लखनऊ में रहकर खुद की एक पत्रिका का प्रकाशन करने लगे थे। इसके बाद सहारा प्रबंधन ने इन्‍हें आरई बनाकर देहरादून के लांचिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। बाद में उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीनेत को हिंदी दैनिक अखबार अमृत विचार का समूह सम्पादक नियुक्त किया जाना लगभग फाइनल है। जल्द ही ज्वाइनिंग की औपचारिकता पूरी होगी। वहीं सतीश द्विवेदी को एच आर हेड की कुर्सी दी जा रही है।

राजेश श्रीनेत लम्‍बे समय तक अमर उजाला के साथ रहे हैं। अमरउजाला के बरेली तथा इलाहाबाद संस्करण में स्थानीय संपादक के पद पर लंबे समय तक काम किया है। हिंदुस्‍तान, वाराणसी की लांचिंग भी राजेश श्रीनेत ने ही कराई थी।

हिंदुस्तान से इस्‍तीफा देने के बाद वे लखनऊ में रहकर खुद की एक पत्रिका का प्रकाशन करने लगे थे। इसके बाद सहारा प्रबंधन ने इन्‍हें आरई बनाकर देहरादून के लांचिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। बाद में उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था।

उधर दैनिक जागरण व अमरउजाला में लंबे समय तक एचआर हेड की जिम्मेदारी निभा चुके सतीश द्विवेदी अमृत विचार एचआर हेड के रूप में नयी पारी शुरू करेंगे।

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button