लखनऊ में बवाल के बाद बीजेपी नेता मनोज सिंह की बढ़ी मुश्किलें, RLD ने सीएम योगी से की कठोर कार्रवाई की मांग
बीजेपी के सहयोगी दल के नेता भी फ्रॉड मनोज सिंह से परेशान है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है। आरएलडी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खुद के साथ ठगी की मामले में फ्रॉड मनोज सिंह पर कार्यवाही करने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले एक मामले में उनका नाम आने के बाद उनकी सुरक्षा हटा दी गई और अब आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने मनोज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बीजेपी नेता के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आरएलडी नेता ने कहा कि मनोज सिंह फ्रॉड होने के साथ ही भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है। बता दें, बीते दिनों 1090 स्थित चटोरी गली में एक परिवार के साथ हुई बदसलूकी मामले में बीजेपी नेता मनोज सिंह का नाम चर्चा में आया था।
दरअसल 14 जनवरी को बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। आरएलडी नेता ने पत्र के जरिये बताया कि मनोज सिंह बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचाकर और रसूख दिखाकर लोगों से ठगी करके उनसे रुपये ऐठता है। इसके चलते मनोज सिंह के खिलाफ हजरतगंज और गोमतीनगर सहित कई थानों में FIR भी दर्ज है। आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने बताया कि मनोज सिंह ने 24 जून 2022 को मेरे भाई के साथ धोखाधड़ी करके 80 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
सीएम से जांच कराने की मांग
सीएम योगी को पत्र लिखकर आरएलडी नेता ने मनोज सिंह पर आरोप लगाया है। रोहित अग्रवाल ने कहा कि मनोज सिंह अपने साथ सरकारी सिक्योरिटी लेकर उसका दुरुपयोग कर रहा है। ऐसे लोग बीजेपी और यूपी सरकार की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। आरएलडी नेता ने सीएम योगी से मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना बहुत जरूरी है। ताकि आपके (सीएम योगी) नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे चहुंमुखी विकास में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। साथ ही रोहित अग्रवाल ने सीएम योगी से निवेदन किया है कि फ्रॉड मनोज सिंह के खिलाफ जांच कराने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।