रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ NBW जारी, महिला ने झांसा देकर यौन शोषण का लगाया है आरोप
सीतापुर शहर की एक महिला की शिकायत पर सांसद राठौर के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया था.
रेप के आरोपी फरार चल रहे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर लगातार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. सांसद द्वारा लगातार अपना पक्ष रखने के लिए बुलाये जाने के बाद भी हाजिर न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वहीं, सांसद द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल की गई अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारिख दी गई है. इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिनेश नागर ने सांसद की अंतरिम जमानत और संरक्षण याचिका को खारिज कर दी थी. इस फैसले के बाद पुलिस को राठौर की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया था.
बता दें कि पुलिस ने 17 जनवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के बट्सगंज निवासी एक महिला की शिकायत पर सांसद राठौर के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सांसद फरार चल रहे हैं. बचाव पक्ष की ओर से 20 जनवरी को अधिवक्ता अरविंद मसलदान और दिनेश त्रिपाठी ने जिला जज कोर्ट में अंतरिम संरक्षण और जमानत याचिका दाखिल की थी.
