जनपद उन्नाव में भी पत्रकार नहीं है सुरक्षित, राजस्व के कार्यालय में वृहद स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और उसका उजागर करना पत्रकारों पड़ रहा भारी
जनपद उन्नाव में भी पत्रकार नहीं है सुरक्षित, जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद का जिला प्रशासन स्वयं बनता दिख रहा है राजस्व के कार्यालय में वृहद स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और उसका उजागर करना पत्रकारों को जान जोखिम में डालना बराबर है और तो और मननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जहां उन्होंने समस्त जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं की अपना वह सीयूजी मोबाइल नंबर 24 घंटे खुला रखेंगे और कोई भी पत्रकार उस नंबर पर कॉल करके श्रीमान अधिकारी महोदय से संदर्भित विषय की जानकारी ले सकता है और जिले के समस्त अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजी गई सूचना व संदर्भित विषय का मैसेज भेज कर संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाए जिस पर अधिकारी महोदय को भी निर्देश दिए गए हैं की ऑनलाइन व मोबाइल व्हाट्सप पर आए हुए मैसेज को गंभीरता से ले उसको तथ्यों का अवलोकन कर उचित कार्रवाई व दिशा निर्देशित करें अधिकारी, लेकिन जनपद उन्नाव में यह मुख्यमंत्री जी के नियम व निर्देश लागू नहीं होते हैं और तो और जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी नदर अंदाज कर अपने-अपने सीयूजी नंबर को टेक्निकल ढंग से सेट या तो वह नंबर बिजी बताते या नेटवर्क क्षेत्र से बाहर, और व्हाट्सएप तो पता ही नहीं चलता की अधिकारी महोदय को मिला या नहीं मिला जिस पर भविष्य में कोई अप्रिय घटना के भी चलते जिला प्रशासन अपने को किनारे कर सके कि हमें जानकारी है ही नहीं, तो ऐसी दशा में पत्रकार जाए तो कहां जाए और तो और जिले के एक उप जिलाधिकारी महोदय का यह भी कथन है कि अगर कोई भ्रष्टाचार होता है तो उसके साक्ष्य सहित सबूत हमें दें तब हम उसका अवलोकन करेंगे उन अधिकारी महोदय से यह पूछिए कि अगर सारा काम पत्रकार ही कर देंगे तो यह अधिकारी महोदय क्या करेंगे किसी भी भ्रष्टाचार व कोई भी अनैतिक कार्य व नियम विरुद्ध या कानून विरुद्ध कार्य होता है तो उसकी पत्रावली स्वयं गवाह बन जाती है लेकिन यह अधिकारी महोदय अपनी पत्रावली को ना देख पत्रकारों से भ्रष्टाचार के सबूत लाने को कहते हैं क्योंकि यह अधिकारी महोदय जानते हैं कि पत्रकार सबूत इकट्ठा करते-करते स्वयं ताबूत में तब्दील हो जाएगा धन्यवाद अधिकारी महोदय का ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी को ही जनपद के अधिकारियों को समझाना पड़ेगा की उनका कर्तव्य पाठ क्या है उन्नाव कि बिगड़ रही कानून व्यवस्था व राजस्व में मची लूट व भ्रष्टाचार को रोकना माननीय मुख्यमंत्री जी ही प्रयास करें तभी संभव हो सकता है।
