दैनिक सत्य स्वदेश को 15 अगस्त को लांच कराने की तैयारी, खुशहाल लाली बने संपादक

swadeshशिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी नाम वाले श्री साईं समूह का दैनिक अखबार सत्य स्वदेश जल्द ही बाजार में आने को तैयार है। खबर है कि अखबार प्रबंधन इसे 15 अगस्त के शुभ मौके पर लांच कराना चाहता है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। अखबार की डमी रोज तैयार हो रही है। अखबार 12 पेजों का होगा और कीमत उसकी 2 रुपये रखी गई है।
सूत्रों ने बताया कि श्री साईं समूह ने एक साल पहले ही इस मल्टीमीडिया कंपनी की नींव रखी है। वह अखबार के साथ ही साथ डिजिटल का भी प्रकाशन करेगा। अभी वह प्रोडक्शन में भी दो दो हाथ आजमा रहा है। जिसके तहत डाक्यूमेंट्री के अलावे एड पर भी काम कर रहा है। आपको बता दें कि कंपनी के कईयों इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज हैं। सत्य स्वदेश की लांचिंग की जिम्मेदारी खुशहाल लाली को सौंपी गई है जो पंजाबी आवोहवा से काफी परिचित हैं। उन्हें संपादक की जिम्मेदारी दी गई है। खुशहाल लाली अखबार के साथ ही कई चैनलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका चुके हैं। वे डे एंड नाइट चैनल के अलावे सीएनईबी के पंजाबी चैनल में भी रहे हैं। वे देश सेवक अखबार में भी समाचार संपादक रहे हैं। लाली अमेरिका और कनाडा में रेडियो और अखबारों के लिए भी काम कर चुके हैं। वहीं अखबार के सीईओ राकेश शर्मा को बनाया गया है। राकेश शर्मा इंडियन एक्सप्रेस के साथ लंबे समय तक रहे हैं। सत्य स्वदेश का दफ्तर पंचकूला में बनाया गया है। अखबार अभी एक संस्करण का प्रकाशन करेगा। अखबार के संपादक लाली ने बताया कि अखबार में निगेटिव कम पाजिटिव खबरों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। साथ ही गंभीर इश्यू पर गहन पड़ताल होगी। यानी गंभीर विषयों पर गंभीर चर्चा का मंच इस अखबार के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। जम्मू में अखबार की जिम्मेदारी श्रीधर जी को वहीं शिमला में ओपी ठाकुर को अखबार का प्रमुख बनाया गया है। ओपी ठाकुर जनसत्ता के अलावे भास्कर में लंबे समय तक रहे हैं। लाली जी ने कहा कि टीम यंग है, सोच में उमंग है और अखबार में तरंग होगी।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button