दैनिक जागरण, एनसीआर में उथल-पुथल, तीन ब्यूरो चीफ बदले
दैनिक जागरण, एनसीआर में इस समय खूब उथल पुथल मची है। नए संपादकीय प्रभारी कम हेड विष्णु त्रिपाठी इस समय पूरे घर को बदल डालूंगा की तर्ज पर एनसीआर और दिल्ली के प्रभारी को बदल रहे हैं। जिससे नए समीकरण को साधने में आसानी हो सके।
सूत्र बता रहे हैं कि इन सभी पदों पर सीजीएम निशिकांत ठाकुर के लोग काबिज थे। इसलिए वे अब धीरे धीरे उन लोगों को किनारा कर रहे हैं जो लोग निशिकांत ठाकुर में अपना विश्वास जता रहे थे। इसी क्रम में खबर है कि उन्होंने तीन नए ब्यूरोचीफ को तैनाती कर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि ग्रेटर नोएडा, पूर्वी दिल्ली और दिल्ली के ब्यूरोचीफों को बदल दिया गया है। जो नए ब्यूरो चीफ बने हैं वे या तो विष्णु त्रिपाठी के करीबी हैं या फिर कुछ समय से काम कर रहे थे। मसलन आने वाले समय में दिल्ली और एनसीआर के सभी पदों पर विष्णु त्रिपाठी के ही लोग दिखाई देंगे। सूत्र बता रहे हैं कि जागरण इस समय संक्रमण के दौर से गुजर रहा है जहां दो मीडिया महारथी आमने सामने हैं। इनके आमने सामने आने से जागरण एक प्रकार से दिशा हीन हो गया है इसलिए किसकी नौकरी कब खतरे में पड़ जाए पता नहीं। क्योंकि यहां हर रोज किसी न किसी को फोर्सलीव पर भेजा जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि विष्णु त्रिपाठी अपने मन मुताबिक ब्यूरोचीफ की तैनात की है। जिसमें सबसे ऊपर नाम है मनोज त्यागी का। मनोज त्यागी को ग्रेटर नोएडा का ब्यूरो चीफ बनाया गया है।
वहीं दिल्ली आईटीओ के ब्यूरो चीफ कविलाश मिश्र के स्थानांतरण के बाद आईटीओ की जिम्मेदारी सौरभ श्रीवास्तव को सौंपी गई है। हालांकि अभी कविलाश मिश्र ने अपनी स्थानांतरण की जगह पर ज्वाइनिंग नहीं दिखाई है। उन्हें आईटीओ से नोएडा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं पूर्वी दिल्ली के ब्यूरो चीफ राजीव अग्रवाल को भी किनारे कर दिया गया है। अब उनकी जगह सुधीर कुमार की तैनाती कर दी गई है। सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े धुरंधरों की भी विदाई संस्थान से की जाएगी।