राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त तथा दस राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर राज्यपाल ने सूचना आयुक्तों से कार्य निष्पादन पर चर्चा भी की और उन्हें तीव्र कार्य निष्पादन, दृढ़ता से कार्य करने, कार्य निष्पादन के लिए सिस्टम बनाने और कार्य प्रणाली को ऑनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाने का सुझाव दिया।
नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त, राज कुमार विश्वकर्मा ने राज्यपाल जी को शुभकामनाओं हेतु आभार व्यक्त किया और जनता के सूचना के अधिकार को सुदृढ़ करने, लोगों तक उनके द्वारा वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
इन्हें भी देखें ……………….
निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत की संपादिका रेखा गौतम एवं…
बड़ी खबर : राज्य संपत्ति विभाग की कॉलोनियों में रहने…
कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी ने ध्वस्त किया आरफा का एजेंडा:…
पत्रकार सुरेश बहादुर की मान्यता पर मंडराया खतरा
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक, सचिव उ0प्र0 सूचना आयोग जे0पी0 चौरसिया, रजिस्ट्रार सूचना आयोग संदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण तथा नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन भी उपस्थित थे।