एचटी मीडिया का एकीकृत मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा
एचटी मीडिया लिमिटेड का 30 जून 2013 को समाप्त पहली तिमाही का एकीकत मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 51.58 करोड़ रपए रहा।
एचटी मीडिया लिमिटेड का 30 जून 2013 को समाप्त पहली तिमाही का एकीकत मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 51.58 करोड़ रपए रहा। इस दौरान कंपनी की विज्ञापन आय बेहतर रही। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 42.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
एचटीमीडिया ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 532.2 करोड़ रपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 483.3 करोड़ रुपये रही थी। एचटी मीडिया की चेयरपर्सन और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने कहा कि विज्ञापन से होने वाली आय में बढ़ोतरी और लागत पर नियंत्रण बरकरार रहने से तिमाही में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।
एचटी मीडिया का आलोच्य तिमाही में कुल व्यय 8.91 प्रतिशत बढ़कर 484.81 करोड़ रपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में 445.12 करोड़ रपए रहा था। समीक्षाधीन अवधि में विज्ञापन से होने वाली आय 10 प्रतिशत बढ़कर 409.5 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 372.5 करोड़ रुपये रही थी।
एचटीमीडिया ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 532.2 करोड़ रपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 483.3 करोड़ रुपये रही थी। एचटी मीडिया की चेयरपर्सन और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने कहा कि विज्ञापन से होने वाली आय में बढ़ोतरी और लागत पर नियंत्रण बरकरार रहने से तिमाही में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।
एचटी मीडिया का आलोच्य तिमाही में कुल व्यय 8.91 प्रतिशत बढ़कर 484.81 करोड़ रपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में 445.12 करोड़ रपए रहा था। समीक्षाधीन अवधि में विज्ञापन से होने वाली आय 10 प्रतिशत बढ़कर 409.5 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 372.5 करोड़ रुपये रही थी।
Loading...
loading...