शर्मा जी स्क्रीन पर हैं! : एंकर से लेकर सभी गेस्ट ‘शर्मा’!
Ambrish Kumar : अहीर पार्टी आती है तो जातिवाद बहुत बढ़ जाता है. वो खाली अहीरों को यश भारती बांट देती है. पत्रकारों में भी मिश्रा-शर्मा को नहीं देती. इससे बेहतर तो यह चैनल है जो खाली शर्मा-शर्मा बैठाता है.
Sanjaya Kumar Singh शर्मा जी के चैनल की भी एक फोटो है। उसमें शर्मा जी स्वयं हैं। तीन अन्य शर्माओं के साथ। टेलीविजन मतलब शर्मा। एंकर शर्मा तो शर्मा। चैनल मालिक शर्मा तो शर्मा … शर्मा ही शर्मा देख तो लें …. होगा संयोग। पर हम भी देख रहे हैं।
Ambrish Kumar अच्छा. सारे शर्मा साथ साथ. कोई बात नहीं अगर सारे यादव या जाटव होते तो जातिवाद फ़ैल सकता था.
Ram Awadh Yadav अम्बरीश जी, देशी कहावत है अबरे की औरत सगरे गावँ की भौजाई होती है। इस समय up में जातिवाद का नंगा नाच हो रहा है कौनव ई ससुरा चैनल वाले न बोलत हउवें।
Manoj Saamna सर प्रणाम, आप तो इसके बहुत बार शिकार हुए हैं, अपनी सरकार में, तब भी चुप थे. आज आप भी जातिवाद पर मुंह खोल दिये? अब लोकतंत्र है।
Ambrish Kumar सिर्फ अहीर जातिवादी होते हैं, और कोई नहीं. अब ठाकरे भी कायस्थ, अख़बार का रिपोर्टर भी कायस्थ. कोई जातिवाद नहीं.
Kameshwar Kamati यादव अगर यादव को वोट दे तो घिनौना जातिवाद लेकिन ब्राह्मण किसी ब्राह्मण को ही वोट दे तो प्रगतिवाद। रामायण में कृष्ण ने मोदी-योगी को नेहरू काल में यही कहा था, zee news वाले गवाह हैं, पूछ लीजिए।
Kailash Kathle यह जातिवाद नही है सर, इनका विशेषाधिकार है. वाक चातुर्य इन्हें जन्मजात मिली होती है। इनके अंदर न्याय करने की क्षमता कूट कूट कर भरी होती है, इसलिए न्याय पालिका में भी यह लोग कूट कूट कर भरे हुए हैं। भारत के चारों स्तम्भ में इनको विशेष दर्जा प्राप्त है, उनके पश्चात दिल इनका भरा नहीं, अभी भी कुछ बाकी है।