जिलाधिकारी से नाराज़ हैं औरंगाबाद के पत्रकार, नहीं छापेंगे नाम और फोटो
औरंगाबाद के सिन्हा सोशल क्लब में आज शहर के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रवि सिंह ने की। बैठक का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपाल सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकार आज से जिला प्रशासन की खबरों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे और अख़बार में जिलाधिकारी का नाम और फ़ोटो नहीं छापेंगे। पत्रकारों की ओर से इंडिया टीवी के पत्रकार किशोर प्रियदर्शी और साधना न्यूज़ के पत्रकार वेद प्रकाश राय ने कहा कि आज पत्रकारिता में दलाली हावी है और पत्रकारो को जो सम्मान मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है। एकजुट पत्रकारों ने जिला प्रशासन की कड़ी आलोचना करते हुए की और आगामी 23 फरवरी को जिला एवं प्रखण्ड स्तर के सभी पत्रकारों के साथ बैठक करने की बात कही। सभी पत्रकारो ने एक मत से जिलाधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियो को ज्ञापन देने की बात कही। बैठक में सभी पत्रकारो को आगामी बैठक के दिन एकजुट करने के लिए लाइव इंडिया के अमित कुमार सिंह और मौर्य टीवी के पवन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में शामिल पत्रकारों में आज अख़बार के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो गणेश प्रसाद, आज तक से अभिनेश कुमार सिंह, इंडिया न्यूज़ से धीरज पाण्डेय, ईटीवी से संजय सिन्हा, महुआ न्यूज़ से आकाश कुमार, दैनिक जागरण से मनीष कुमार और निखिल कुमार, प्रभात खबर से केशव सिंह और सुधीर सिन्हा, नक्षत्र न्यूज़ से मनोज सिंह, दस्तक दुनिया मासिक पत्रिका से आशुतोष कुमार मिश्रा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई अन्य लोग उपस्थित थे।