बकाया वेतन मांगने पर जनसंदेश लखनऊ में हुआ जमकर बवाल


गत दिनों वेतन टाइम से न मिलने के कारण जनसंदेश लखनऊ से कई बड़े छोटे कर्मचारियों ने संस्थान को बाय-बाय कह दिया है। इन्ही में जनरल डेस्क इंचार्ज रहे कमल वर्मा संस्थान छोडऩे के बाद जब अपना बकाया वेतन लेने संस्थान पहुंचे तो उन्हे वेतन देने के बजाय संस्थान के एकाउंटेन्ट ने उनके साथ जमकर गाली गलौज किया और कहा कि बकाया वेतन नहीं मिलेगा जो करना है करलो। ऐसा नहीं है कि केवल कमल वर्मा का बेतन बकाया है बल्कि संस्थान के कई कर्मचारियों पैसा विनीत मौर्या मारे बैठे हैं। जनरल डेस्क पर ही धर्मेश अवस्थी भी काम करते थे उन्हो ने भी वेतन समय पर न मिलने के कारण संस्थान को अलविदा कह दिया था। आजकल वो इलाहाबाद में हैं और अपने बकाये वेतन के लिए कई बार जनसंदेश लखनऊ का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन उन्हे भी हर बार बिना वेतन के लौटना पड़ता है। कमल वर्मा से हुए गाली गलौज के मुद्देपर जब उनके फोन (8004794294)पर उनसे बात हुई तो उन्होने बताया कि संस्थान के एकाउंटेंट ने उनके साथ जमकर गाली गलौंज किया उसके कुछ देर बाद विनीत मौर्या फोन पर उनको धमकी दी कि वेतन नहीं मिलेगा जो कर सकते हो कर लो। कमल वर्मा ने जब ये कहा कि बकाया वेतन मेरा हक है अगर आप नहीं देंगे तो मै कनून की मदद लूंगा जिसपर विनीत मौर्या ने कमल वर्मा को धमकाते हुए बोला कि बहुत आये तुम्हारे जैसे कानून की बात करने वाले। इस मुद्दे पर जब भड़ास4जर्नलिस्ट डॉट कॉम ने विनीत मौर्या से उनके फोन नम्बर 8953400600 बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। फिलवक्त बकाया वेतन को लेकर संस्थान के पूर्व और वर्तमान कर्मचारी तो परेशन हैं ही विनीत मौर्या ने संस्थान के कर्मचारियों के पीएफ का पैसा भी मार रखा है। अब बकाया वेतन और पीएफ के पैसे को लेकर संस्थान के पूर्व कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं साथ ही इन पूर्व कर्मचारियों को वर्तमान कर्मचारियों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है।
कमल वर्मा से उनके फोन नम्बर 8004794294 पर हुए बात के आधार पर

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button