मेघदूत होटल के मालिक की संपत्ति कब्जाने में प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे गिरफ्तार
शहर के सिविल लाइंस एरिया में नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में पत्रकार अवनीश दीक्षित जेल में है. अवनीश के जमीन कब्जा कांड के बाद कानपुर कमिश्नरेट ने अब एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय समेत 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था
चुनाव बाद पुलिस ने फिर शुरू करी जमीन घोटाले में पत्रकारों और वकीलों पर कार्रवाई
होटल मालिक अशोक मेहरोत्रा की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम कार्रवाई करी
पुलिस ने कुशल के प्रॉपर्टी डीलर भाई दीपक पांडे, उनके भाई श्याम नारायण पांडे ,पूर्व डीजीसीए धर्मेंद्र सिंह धरमु और खुद को पत्रकार बता युटुयब चैनल चलाने वाले दो लोगों समेत 11 लोगों को नामजद किया है
होटल मालिक अशोक मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरू निवासी कमल पाल को होटल में लगी हुई अपनी संपत्ति के भूतल में बने कमरे किराए पर दिए थे।
कमल ने फरवरी 97 से किराया अदा नहीं किया ,संपत्ति खाली करने के लिए उन्होंने कोर्ट की शरण ली । अशोक के अनुसार जेएससीसी सेकंड ने उनके हक में फैसला सुनाया । उनके पक्ष में डिक्री भी जारी हुई।
इसके बाद कमल ने दबंग माफिया और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को रुपए लेकर उन्हें कब्जा कर दिया और वहां वकीलों, कंस्ट्रक्शन कंपनी और पत्रकारो के बोर्ड लगा दिए, बताते चलेगी शहर में तथाकथित पत्रकारों और वकीलों का एक बड़ा नेक्सस जमीन पर कब्जे करने में लगा हुआ है।
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री समेत 31 पर FIR, होटल मालिक का मकान कब्जा कर मांगी 2 करोड़ की रंगदारी
शहर के सिविल लाइंस एरिया में नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में पत्रकार अवनीश दीक्षित जेल में है. अवनीश के जमीन कब्जा कांड के बाद कानपुर कमिश्नरेट ने अब एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय समेत 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में कानपुर नगर कोतवाली में अपराध संख्या- 255/2024 के तहत धारा- 147,387, 420, 447,448, 467, 468, 471, 504, 506 व 120 की धाराओं में दीपक पाल, कुशाग्र पांडेय, दीपक पांडेय, श्याम नारायण पांडे, मनोज सिंह, समीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष पांडेय एडवोकेट, संदीप शर्मा, गौरव जैन पत्रकार समेत 20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.