Trending

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से की दैनिक जागरण व न्यूज24 के बहिष्कार की अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए 'दैनिक जागरण' अखबार को कठघरे में खड़ा कर दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए ‘दैनिक जागरण’ अखबार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह अखबार अब पत्रकारिता नहीं, बल्कि एक खास राजनीतिक पार्टी के प्रचार का काम कर रहा है।

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अब दैनिक जागरण पढ़ना बंद करें और न ही उसके कारोबार से खुद को जोड़ें। उन्होंने दावा किया कि यह अखबार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करता है और समाजवादी पार्टी की खबरों को या तो दबाया जाता है या तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है।

इस दौरान अखिलेश यादव ने ‘न्यूज24’ चैनल पर भी नाराजगी जताई और घोषणा की कि अब समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता इस चैनल पर नहीं जाएगा। प्रेस वार्ता में उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी दिखाई जिसमें चैनल के एंकर मानक गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बीच बातचीत के दौरान, रेखा गुप्ता उन्हें “टोटी चोर” कहती नजर आईं।

प्रेस वार्ता के बाद, कुछ जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आईं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण की प्रतियां जलाईं। हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

समाजवादी पार्टी की मीडिया टीम ने इस मौके पर कई आंकड़ों और रिपोर्ट्स के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि किस प्रकार दैनिक जागरण में भाजपा के पक्ष में एकतरफा रिपोर्टिंग की जा रही है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन जैसे अहम मुद्दों पर पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों को मीडिया ने या तो पूरी तरह नजरअंदाज किया या सीमित स्थान दिया।

यहां देखें वीडियो-

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button