चैनल का फर्जी आईकार्ड बनाने में उद्योगपति व नेता फंसे

जालंधर : एक न्यूज चैनल का फर्जी आईकार्ड और स्टिकर बनाकर घूमने वाले एक उद्योगपति और कांग्रेसी नेता समेत दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई संबंधित चैनल के पत्रकार की शिकायत पर की है। आरोप है कि नेता ने फर्जी पहचान पत्र और गाड़ी पर लगाने वाला स्टिकर बनवाया था। जबकि उद्योगपति उस कार में घूमकर इस फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर रहा था। उद्योगपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि नेता अभी फरार है।
पुलिस को दी शिकायत में निजी चैनल के पत्रकार सुनील रुद््रा ने कहा कि सेंट्रल टाउन में उसने लांसर कार पीबी08सीए5857 खड़ी देखी। कार पर चैनल का स्टिकर लगा था। उसने पूछताछ शुरू की तो कुछ देर में खेल उद्योग चलाने वाला अमनदीप निवासी माडल हाउस मौके पर आ गया। उसने खुद को गाड़ी का मालिक बताया। उससे चैनल का स्टिकर लगाने के बारे में पूछा तो उसने संबधित चैनल का पहचानपत्र भी निकाल कर दिखा दिया। पत्रकार ने चैनल में संपर्क कर पूछा तो पता चला कि यह कार्ड और स्टिकर दोनों फर्जी है। मौके पर थाना चार की पुलिस आ गई। एडिशनल एसएचओ जरनैल सिंह ने उसे हिरासत में ले लिया। अमनदीप ने जो कार्ड दिखाया वह पंजाब कांग्रेस के पूर्व सचिव गीत रत्न खैहरा का था। गीत रत्न खैहरा बस्ती शेख के पंजाब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर भी है। कांग्रेसी सांसद मोहिंदर सिंह केपी के करीबी के रूप में भी खैहरा की पहचान है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गीत रत्न खैहरा फिलहाल फरार है। प्राथमिक पूछताछ में अमनदीप ने कहा कि उसके दोस्त गीत रत्न ने उसे 11 हजार रुपये में कार्ड बनवाने की बात बताई थी। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि यह फर्जी कार्ड पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बनवाने गया है। गाड़ी में चैनल के नाम पर कोई गलत काम न होता हो, पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button