खुलासा: भाजपा नेता ही कर रहे शाह की पोल खोलने वाली पत्रकार रोहिणी की मदद
लखनऊ । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मालामाल होने की खबर लिखने पर ‘द वायर’ की रिपोर्टर रोहिणी सिंह को धमकियाँ मिलने लगी हैं. भाजपा ने रोहिणी सिंह की पत्रकारिता को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. रविवार को जैसे ही रोहिणी सिंह की स्टोरी ‘द गोल्डन टच ऑफ़ जय अमित शाह’ सामने आई, राजनीतिक महकमे में हलचल बढ़ गई.
जहां कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा से सफाई मांगी. वहीं भाजपा की तरफ से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘द वायर’ पर ही 100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया पर भी भाजपा समर्थकों ने पत्रकार रोहिणी सिंह को बिकाऊ से लेकर कांग्रेस दलाल तक कह दिया.
इन आरोपों पर रोहिणी ने सोमवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए भाजपा पर हमला बोला. अपने फेसबुक पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, ‘ऐसे हमले तो तब भी नहीं हुए, जब मैंने साल 2011 में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ स्टोरी की थी.’
रोहिणी सिंह ने दावा किया है कि भाजपा के एक बड़े नेता ने बताया है कि उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही हैं. रोहिणी ने लिखा, ‘मैं पत्रकार हूं और मेरा काम सत्ता के गुनाहों को जनता के सामने लाना है.’ रोहिणी ने लिखा, ‘मैं भले पत्रकारिता छोड़ दूं, लेकिन अपने पेशे के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती.’
साभार : jio raja