दैनिक भास्कर के करीब आधा दर्जन संपादकों-पत्रकारों पर लगा POCSO

दैनिक भास्कर के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल, नेशनल हेड एलपी पंत, राजस्थान संपादक मुकेश माथुर, नवीन शर्मा ब्यूरो तीफ बीकानेर, बीकानेर संपादक पीयूष मिश्रा, अपराध संपादक मनमोहन अग्रवाल व एक अन्य के खिलाफ बीकानेर के थाना सदर में मुकदमा संख्या- 206/2024 को धारा 226A, 74 व 23 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की थी. मामला दर्ज होने की तारीख 4 मई 2024 है.

राजस्थान के उदयपुर और बीकानेर में दैनिक भास्कर के करीब आधा दर्जन संपादकों-पत्रकारों के खिलाफ अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. पहली एफआईआर में इन सभी लोगों को पॉक्सो केस की एक पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोपी बनाया गया है, इसके बाद दूसरा मुकदमा जो बीकानेर में दर्ज हुआ है उसकी कहानी एडवोकेट गोवर्धन सिंह से जुड़ी हुई है.

दरअसल, एडवोकेट की पत्नी मामले में पीड़िता के पक्ष में कमप्लेनेंट हैं. जिस कारण भास्कर के लोगों ने पहले तो एडवोकेट गोवर्धन को अपने पाले में लेने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो उनके खिलाफ अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने लगे. अधिवक्ता द्वारा इस बात की शिकायत कोर्ट में की गई. जिसपर कोर्ट के आदेश से भास्कर प्रबंधन के इन जर्नलिस्टों पर दूसरा मुकदमा धारा 195A IPC के तहत दर्ज किया गया है.

एडवोकेट गोवर्धन सिंह कहते हैं, “दैनिक भास्कर ने पूरे राजस्थान के सभी एडिशन में फ़्रंट पेज पर यह ख़बर छापी है अगर इतने साइज़ का विज्ञापन हमको देना होता तो शायद 35 लाख रुपये से ज़्यादा ख़र्च होता, विज्ञापन तो कोई देखता भी नहीं है लेकिन ख़बर सभी पढ़ते हैं…भास्कर मालिक को POCSO के मुक़दमे ने काफ़ी दर्द दिया है…आगे यह मामला अभी और विस्तार ले सकता है.”

देखें नाम जिनपर हुआ मुकदमा
दैनिक भास्कर के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल, नेशनल हेड एलपी पंत, राजस्थान संपादक मुकेश माथुर, नवीन शर्मा ब्यूरो तीफ बीकानेर, बीकानेर संपादक पीयूष मिश्रा, अपराध संपादक मनमोहन अग्रवाल व एक अन्य के खिलाफ बीकानेर के थाना सदर में मुकदमा संख्या- 206/2024 को धारा 226A, 74 व 23 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की थी. मामला दर्ज होने की तारीख 4 मई 2024 है.

एफआईआर की कॉपी…

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button