‘न्यूज एक्सप्रेस’ के सीईओ और एडिटर इन चीफ पद से प्रसून शुक्ला के इस्तीफे की चर्चा

एक बड़ी खबर ‘न्यूज एक्सप्रेस’ चैनल से आ रही है. पता चला है कि सीईओ और एडिटर इन चीफ पद से प्रसून शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ महीने से चैनल में चले आ रहे सेलरी संकट के निपटते ही प्रसून ने चैनल को टाटा बाय बाय बोल दिया है. हालांकि इस बारे में प्रसून शुक्ला ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उधर, उनके करीबियों का कहना है कि प्रसून जी ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि वे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. वहीं कुछ अन्य का कहना है कि प्रसून शुक्ला ने कल सभी स्टाफ की सेलरी आ जाने के बाद इस्तीफा दे दिया. यहां तक कहा जा रहा है कि वे पहले ही इस्तीफा देने वाले थे लेकिन पद पर अब तक इसलिए बने हुए थे ताकि अपने साथ काम करने वालों को सेलरी दिला सकें. सेलरी आते ही प्रसून ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को भेज दिया है. फिलहाल प्रसून शुक्ला को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button