सहारा के दिल्ली-एनसीआर के दफ्तरों पर छापा
सहारा समूह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ताजी सूचना है कि आज सुबह आयकर विभाग की टीमों ने सहारा के नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के आफिसों पर छापा मारा. नोएडा स्थित सहारा मीडिया से खबर है कि यहां मौजूद लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा. छापेमारी की सूचना के बाद संपादकजी लोगों को आफिस जाने में पसीने छूट रहे हैं. जब आयकर विभाग के अधिकारी सहारा के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और नोएडा स्थित दफ्तरों में पहुंचे तब यह सूचना पूरे मीडिया जगत में आग की तरह फैल गई. लेकिन ज्यादातर चैनलों ने इस खबर को नहीं दिखाया.
निवेशकों के करोड़ों रुपए हजम करने के आरोप में जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के दिल्ली-एनसीआर स्थित दफ्तरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मार कर जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है. ये छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से दर्ज मनी लॉन्डरिंग के मामले में की गई है. ईडी इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत राय से पूछताछ करने की तैयारी में है. ईडी ने जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपए का भुगतान न करने के मामले में इसी वर्ष सहारा समूह के खिलाफ यह केस दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन कर रहे पूंजी बाजार नियामक सेबी से रिपोर्ट मिलने के बाद ईडी के मुंबई जोनल दफ्तर ने आपराधिक केस दर्ज किया था. निवेशकों के करोड़ों रुपए अदा न करने के सिलसिले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय मार्च से ही जेल में हैं.