आप नेता गोपाल राय ने मीडिया पर लगाया दलाली का आरोप
आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिले प्रचंड़ बहुमत के बाद आप नेताओं के रुख में बदलाव भी दिखने लगा है। हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। वहीं अब गोपाल राय ने विवादित बयान दे डाला है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पत्रकारों का एक तबका दिल्ली सचिवालय के भीतर दलाली करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध एकदम सही है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो गलियारों में घुस कर दलाली करते थे, इनको अब दिक्कत हो रही है। इसे भी पढ़े- संजय सिंह ने केजरीवाल को झूठा करार दिया गोपाल राय ने कहा कि इस दलाली के धंधे को वह सचिवालय में बंद करेंगे। दरअसल बुधवार सुबह जब राय अपने विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर में जनता की समस्या सुन रहे थे, तभी एक पत्रकार ने दिल्ली सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक के संबंध में सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही। मंत्री के इस बयान पर मीडिया कर्मियों ने रोष जताया, वहीं अन्य दलों ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सचिवालय में मीडिया के साथ जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रेस की आजादी का सरासर उल्लंघन है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब मीडिया ने इस मामले में सफाई चाही थी तो वे नाराज होकर वहां से चले गए। आप को बता दें कि सोमवार को आम आदमी पार्टी की कैबिनेट की पहली बैठक रखी गई थी। प्रेस फोटोग्राफर बैठक के फोटो लेना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। उन्हें कहा गया कि वह प्रेस ब्रीफिंग रूम में ही बैठे रहें जहां उन्हें बैठक की जानकारी दे दी जाएगी। इससे मीडियाकर्मी भड़क गए। इससे पहले दिल्ली में जब आप की 49 दिनों की सरकार बनी थी, तब पार्टी नेता व मंत्रियों ने पत्रकारों से ऐसा ही सुलूक किया था।