गलत खबर प्रकाशित करने को लेकर एक आबकारी महिला इंस्पेक्टर ने हिंदुस्तान और दैनिक जागरण को कानूनी नोटिस भेजा
मामला प्रयागराज के फूलपुर में तौनात महिला एक्साइज इंस्पेक्टर वंदना सिंह से जुड़ा है. वंदना ने गोदाम से देशी शराब की गलत निकासी का एक मामला पकड़ा था. जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी की थी. बहरहाल, इस प्रकरण में वंदना का पक्ष जाने बिना उन्हें निलंबित कर उनकी जगह अभिषेक मिश्रा को तैनात कर दिया गया.
हिंदुस्तान और दैनिक जागरण अखबार में गलत खबर प्रकाशित करने को लेकर एक आबकारी महिला इंस्पेक्टर ने कानूनी नोटिस भेजा है. आरोप है कि दोनों अखबारों ने वास्तविकता को बिना जाने मनगढंत खबर बनाकर पब्लिश कर दी.
समाजवादी सरकार के नगीने पत्रकारो को मान्यता देने में सूचना…
₹22.09
भगोड़े संजय पुरबिया को मिला क्राइम मास्टर गोगो का सहारा,…
भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक और आपराधिक मामलों में नामित…
बकलोल पत्रकारिकता से दूषित हो रही उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता,…
मामला प्रयागराज के फूलपुर में तौनात महिला एक्साइज इंस्पेक्टर वंदना सिंह से जुड़ा है. वंदना ने गोदाम से देशी शराब की गलत निकासी का एक मामला पकड़ा था. जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी की थी. बहरहाल, इस प्रकरण में वंदना का पक्ष जाने बिना उन्हें निलंबित कर उनकी जगह अभिषेक मिश्रा को तैनात कर दिया गया.
रावण का खुला भेद, सूचना विभाग में सरकारी धनराशि की…
मिल गया पत्रकारिता को कलंकित करता रावण ! ऐसा कोई…